लड़की छेड़ने पर बदमाश को उठाकर-पटका, चप्पल से मारा VIDEO:बिलासपुर में घुमने निकले छात्रों ने की पिटाई; पुलिस पहुंची तो सब भाग गए

बिलासपुर में कुछ नशेड़ी युवकों और छात्रों के बीच मारपीट हुई है। छात्रों ने मिलकर एक नशेड़ी युवक को खूब मारा। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 3 लड़कों ने युवक को बार बार उठाकर जमीन पर पटका और उसे चप्पल से पीटा। जिसके बाद वह घायल वही पड़ा रहा। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल शहर के रिवर व्यू में 4-5 दोस्त घूमने आए थे, इनमें 2 लड़कियां भी शामिल थी, जिस पर नशेड़ियों ने कमेंट किया था। मना करने पर नशेड़ी युवक गाली गलौज कर धमकाने लगे। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान छात्रों ने बदमाशों पर जमकर लात-घूंसे भी चलाए। मामले में दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत नहीं की है। लेकिन, मौके पर जब पुलिस पहुंची तब सब भाग गए। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों पक्षों के चार लड़कों को पकड़ लिया है। सभी दोस्त घूमने निकले थे दरअसल, बुधवार (22 अक्टूबर) की रात तालापारा के रहने वाले नागेश बंजारे अपने तीन दोस्त और दो युवतियों के साथ बाइक पर घूमने निकला था। इस दौरान वो रिवर व्यू तरफ पहुंच गए। युवक-युवतियां वहां मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। तभी, वहां टिकरापारा निवासी लाला रजक अपने तीन-चार नशेड़ी दोस्तों के साथ पहुंच गया। उन्होंने लड़कियों पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया, जिस पर युवकों ने उन्हें मना किया। नशेड़ी बदमाशों ने दी गाली, विरोध करने पर दी धमकी इस दौरान नशेड़ी युवकों ने धौंस दिखाते हुए लड़की के साथ आए युवकों को गाली देने लगे। साथ ही उन्हें धमकाने भी लगे। उनकी हरकतों को देखकर युवक उनके साथ भिड़ गए। उन्होंने मिलकर नशेड़ी युवकों की जमकर पिटाई। फिर एक युवक को पकड़ लिया और लात-घूंसे चलाने लगे। जिसके बाद उसे जमीन पर पटक-पटक कर चप्पल से पिटाई करने लगे। बदमाशों की पिटाई का बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल मौके पर मौजूद कुछ युवक सरेराह हुई मारपीट की इस घटना का वीडियो बनाने लगे। लेकिन, किसी ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराने की कोशिश नहीं की। वीडियो में लड़की के साथ आए युवक मिलकर बदमाशों पर लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक युवक दूसरे युवक को लात मारकर जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद जमीन पर पटक-पटककर चप्पल से मारते दिख रहा है। पुलिस पहुंची तब भाग गए थे युवक प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब युवक और उसके साथ आई लड़कियां भाग गई थी। वहीं, कुछ लड़के मौके पर मिले। पुलिस ने लड़कों से पूछताछ की, तब कुछ और बदमाशों का नाम सामने आया। सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए शांति भंग करने वाले चार युवकों को पकड़ लिया है। सिविल लाइन पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। …………………….. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… मनचलों ने युवती से पूछा- “पब चलोगी क्या”…VIDEO:कोरबा में युवती ने सरेराह युवकों को सिखाया सबक, कहा- लड़की छेड़ोगे तो मारूंगी खींचकर, दोनों गिरफ्तार कोरबा में टीपी नगर मार्ग पर एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दो युवकों ने बाइक पर सवार एक युवती को पब चलने का ऑफर दिया। इस पर युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों का पीछा किया। रेड सिग्नल पर बाइक रुकते ही युवती ने उनकी चाबी निकालकर फेंक दी और इस करतूत के लिए दोनों युवकों को फटकार लगाई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *